2024 की नयी क़िस्त लेने के लिए जल्द जमा करा दें यह डॉक्यूमेंट

SarkariJobFindC

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: PM किसान सम्मान निधि योजना की नयी क़िस्त: नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए 6000 रूपये सालाना सीधे उनके खाते में जमा करने के लिए इस योजना की शुरुवात 2018 में की थीI अब तक इसकी 14किस्ते किसानों के बैंक खाते में जमा हो चुकीं हैंI अब इसकी 14वीं क़िस्त कब जारी होगी ये जानने के लिए आप हमारा लेख “PM किसान सम्मान निधि योजना की नयी क़िस्त” को अंत तक पढ़ सकते हैं।

क्या है PM किसान सम्मान निधि योजना और कब आएगी नयी क़िस्त?

PM Kisan Samman Nidhi Yojana को भारत सरकार ने किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए शुरू किया थाI हर साल किस्तों में 6000 रुपये का लाभ किसानों को इस योजना के तहत दिया जा रहा हैI PM Kisan Yojana मध्यम और निचले वर्ग के किसानों को वित्तीय सहायता देने के लिए शुरू की गयी थीI इसमें सरकार सीधा इन किसानों के खाते में ये पैसे हर वर्ष भेजती है जिससे गरीब किसान अपने बीज और खाद जैसे खर्चे उठा पता पाता है।

इस योजना के तहत अब तक लाखों किसानों को PM Kisan Yojana Benefits दिए जा चुके हैंI इस साल इसकी पहली क़िस्त के पैसे फरवरी माह में ही किसानों को भेज दिए गये थेI अब PM किसान सम्मान निधि योजना की नयी क़िस्त यानि 14 वीं क़िस्त जारी होने वाली हैI ये क़िस्त कब तक जारी होगी इस विषय में आप हमारा ये लेख पढ़ रहे हैंI

PM किसान सम्मान निधि योजना की नयी क़िस्त: Latest Update

किसान भाइयों ने अब रबी की फसल काट ली है और खरीफ की फसल की बुवाई इस बार मानसून जल्दी आने की अटकलों को देखते हुए जल्दी होने वाली है, इसलिए PM किसान सम्मान निधि योजना की नयी क़िस्त का जल्दी आना किसानों के लिए फायदेमंद हैI क्योंकि अगर सरकार PM Kisan Yojana की 15th क़िस्त के पैसे इन किसानों के खाते में डाल देती है तो बीज, बुवाई और खाद लेने जैसे खर्चे में उनका उपयोग किसान भाई कर पाएंगेI ऐसा अनुमान है कि जुलाई महीने में यह क़िस्त जारी हो सकती हैI

PM किसान सम्मान निधि योजना की नयी क़िस्त लेने के लिए ऐसे करें Register

अब जब इस योजना के जरिए सरकार ने 14वीं क़िस्त जारी कर दी है, ऐसी सुचना के चलते आपके लिए जरुरी है कि अगर आपने PM Kisan Samman Nidhi Yojana के लिए अब तक रजिस्टर नहीं किया है तो  https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर जल्दी अपना रजिस्ट्रेशन कर लें I जिन किसानों ने पहले से रजिस्टर किया हुआ है उन्हें फिर से रजिस्टर करने की कोई आवश्यकता नहीं हैं.

PM Kisan Yojana 2023 Payment प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन और e KYC होना जरुरी हैI इसका रजिस्ट्रेशन आप निम्न प्रकार कर सकते हैं:-

  • अपने मोबाइल में pmkisan.gov.in को ओपन कर लेंI
  • यहाँ पर आपको फार्मर्स कार्नर दिखायी देगाI
  • अब New Farmer Registration टैब पर क्लिक करेंI
  • इसमें आपको एक फॉर्म दिखायी देगा, इस फॉर्म में आपको अपनी जरुरी डॉक्यूमेंट और डिटेल्स फिल करनी होगीI
  • सभी जानकारी भरने के बाद एक बार फिर से इसे वेरीफाई कर लेंI
  • अब submit बटन पर क्लिक करेंI
  • इस तरह से आप PM किसान सम्मान निधि योजना की नयी क़िस्त लेने के लिए Apply कर पाएंगे

PM Kisan Samman Nidhi Yojana की नयी लिस्ट के लिए जरुरी Documents

इस योजना की 14वीं क़िस्त प्राप्त करने के लिए आपको अपने जरुरी डाक्यूमेंट्स सबमिट करना बहुत जरुरी हैI अगर अभी तक आपने अपना आधार बैंक के साथ लिंक नहीं किया है तो जरुर कर लें नहीं तो आप PM किसान सम्मान निधि योजना की नयी क़िस्त से वंचित रह जायेंगेI इस वर्ष की दूसरी क़िस्त प्राप्त करने के लिए आपको नीचे दिए गये डाक्यूमेंट्स की जरुरत होगी:-

  • आपके खेत और जमीन के कागजात
  • जिसके नाम पर जमींन है उसका आधार कार्ड
  • जिस बैंक में अकांउट है उसका स्टेटमेंट्स
  • लाभ लेने के लिए आपका आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल फोन नंबर जो बैंक और आधार से लिंक है
  • एक फोटो
  • निवास प्रमाण पात्र

ये सभी डाक्यूमेंट्स आपके रजिस्ट्रेशन और PM किसान योजना के पैसे लेने के लिए आवश्यक हैंI रजिस्ट्रेशन होने के बाद जैसे ही सरकार PM किसान सम्मान निधि योजना की नयी क़िस्त जारी करेगी, इसके पैसे आपके बैंक खाते में डायरेक्टली जमा हो जायेंगेI

ऐसे देखें PM किसान सम्मान निधि योजना की नयी लिस्ट: 15th Payment List

जैसा आपको पता है अब तक 13 किस्तों के पैसे सरकार सभी eligible किसानों के खाते में ट्रान्सफर कर चुकी हैI अब 14वीं क़िस्त जल्द जारी होने वाली हैI PM Kisan Yojana 2023 Second List जारी होते ही PMKISAN एप्लीकेशन या ऑफिसियल पोर्टल पर आप इसकी लिस्ट देख सकते हैंI अगर इस लिस्ट में आपका नाम है तो समझ लें की PM किसान योजना की नयी क़िस्त के पैसे आपके खाते में आ जायेंगे

इसे भी पड़े: PM Kisan Yojana: इस दिन आएगी पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त

ऐसे देख सकते हैं बेनेफिसिअरी लिस्ट:

  • PM किसान app को ओपन कर लेंI
  • फार्मर्स सेक्शन में आपको Beneficiary Status पर क्लिक करना हैI
  • अब अपना राज्य, जिला और गाँव का नाम सेलेक्ट करेंI
  • इसके बाद आप रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैंI
  • इस रिपोर्ट में सभी बेनेफिसिअर के नाम मिलेंगेI
  • यहाँ पर अपना नाम चेक कर लेंI
  • अगर आपका नाम इस लिस्ट में है तो आपको PM Kisan Yojana 2023 का लाभ मिल जायेगाI
  • किसी वजह से आपका नाम किसान योजना में नहीं है तो हेल्पलाइन पर कॉल कर के चेक कर लेंI

Recent Posts

Share This Article
Leave a comment